अररिया/फारबिसगंज से ज्ञान मिश्रा..
प्रोग्रेसिव युथ क्लब द्वारा आयोजित इमरान कप का आज का सातवाँ लीग मैच बीरपुर बनाम वारियर्स 11 के बीच खेला गया जिसमें वॉरियर्स 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 104 रन बना सके जिसमे सबसे सवार्धिक रन लड्डू 36, बिसला 18, मुन्ना 16 जवाब में बीरपुर की टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया जिसमे राजीव 27 , सुमित 20 , फहद अली 23, रन का योगदान दिया जिसके हीरो बने इन्जार जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिये ! वहीं दुसरा ओर आखरी आठवां लीग मैच स्टूडेंट क्रिकेट क्लब सहरसा बनाम जोगबनी का मैच खेला गया जिसमें स्टूडेंट के कप्तान इमरान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लियाा।
जोगबनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रनों विशाल लक्ष्य दिया जिसमें सबसे सवार्धिक रन संदीप ने सतकए पारी 111 रन , अली 28 , राहुल 26 ,रन का योगदान दिया जवाब में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने मात्र 180 रन पे सिमट गई जिसमें सवार्धिक रन मुकेश 85 , प्रिंस 30 , अल्तमश 10 रनो का योगदान दिया ! जिसके हीरो बने संदीप जिन्होंने 60 गेंद खेल कर 111 रन बनाए और जोगबनी ने इस मैच को 22 रन से जीत लिया आज का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लिप्टन खान और प्रमोद पंड्या , के द्वारा प्रदान किया गया।अंपायर की भूमिका में श्याम सोनी , संजीव कमेंटेटर सिंटू, प्रशांत तनवीर , राहिल , स्कोरर , मोनू , राजाप्रोग्रेसिव युथ क्लब के सचिव विक्की अंसारी कार्यकर्ता सलमान , , राहिल ,तनवीर, सोनू, मोनू, प्रिंस, टिंका मुन्ने मालिक, ज़ीशान अशरफ , ताज ,राजा , जानू मंडल , शाहबाज़ , गोलू ,मुज़म्मिल, लुकमान आदि मौजूद थे ।
कल का मैच पहला क़वाटर फाइनल मुकाबला बीरपुर बनाम के सी सी जोगबनी के बीच खेला जायेगा सुबह 11 बजे से ।