Header Ads Widget

राघोपुर में मछली विक्रेता को चाकू मारकर किया घायल, 14 हजार छीने



नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी कारे सहनी पिता बोनी सहनी को राघोपुर बिंदटोली निवासी रामजी महतो ने चाकू मारकर घायल कर दिया है. इस घटना के दौरान कारे साहनी से रामजी महतो ने 14 हजार रुपये भी लूट लिया. इसके बाद वह मौके वहां से फरार हो गया. घटना परिजनों ने उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां घायल का इलाज किया गया. घायल कारे सहनी ने बताया की वह जलाकर से मछली खरीद कर घूम घूम कर बेचता है. गुरुवार की दोपहर वह राघोपुर में था. इसी दौरान रामजी महतो वहां पर आया और चार पांच सौ रुपये जबर्दस्ती मांगने लगा. 



जिसका विरोध मेरे द्वारा विरोध किया गया। विरोध करने के बाद वह उग्र हो गया और अपने पास रखे चाकू से जान से मारने की नीयत से पेट की ओर प्रहार किया लेकिन में उसे छिप लिया लेकिन चाकू मेरे पैर के जांघ पर लग गई. जिससे में घायल हो गई. घटना के संदर्भ में उन्होंने परबत्ता थाना में आवेदन दिया है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.