Header Ads Widget

दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रमों की धूम



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

दिव्यांग दिवस के अवसर पर यहाँ कार्यक्रमों की धूम रही। सरकारी स्तर पर जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित अभ्यास विधालय में जिले भर के स्कूली बच्चो के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिसका विधिवत उद्घाटन डीपी ओ सतीश प्रसाद सिंह , वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य एवम उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने संयुक्त रूप में दीप जलाकर किया। यहा दिव्यांग बच्चो के बीच 100 मीटर की दौड़ के साथ साथ पेंटिंग, गोलाफेंक, संगीत आदि के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चो ने भाग लिया। साथ में उनके माता-पिता और विधालय के शिक्षक भी मौजूद थे। जानकारी में बताया गया है कि जिले में 06 से 18 आयु वर्ग के कुल 2313 बच्चे चिन्हित हैं। उधर अरियरी प्रखंड मुख्यालय में इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ खेलकूद के प्रतियोगिता में क्षेत्र के बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भाग लिया । 

बीडीओ संजय कुमार के देखरेख में आयोजित समारोह में दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जाँच भी किया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि वहां मौके पर पहुचे 30 जन की कोरोना और मधुमेह जाँच भी की गयी। खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी वितरण किया गया ।