Header Ads Widget

राज्यसभा की सीट पर भाजपा का अधिकार - चिराग पासवान,मां को सक्रिय राजनीति पसंद नहीं



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

 मंगलवार को लोजपा सुप्रीमो व सांसद चिराग पासवान के बरबीघा पहुंचने पर बरबीघा विधानसभा के रहे प्रत्याशी मधुकर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। 

उसके बाद चिराग पासवान बरबीघा शहर के श्री कृष्ण चौक पर बिहार केसरी श्री बाबू के आजम खन प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद प्रेस को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधान सभा में जो नई सरकार बनी है वह कभी भी गिर सकती है। 

इसलिए पूरे प्रदेश में लोजपा के कार्यकर्ता हर समय अपना तैयारी में रहे। कभी भी चुनाव के मैदान में आना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का जनाधार बिहार के मतदाताओं ने दिया है। इससे तो यही साबित होता है और जिस की सरकार बनी है तो कार्यकर्ताओं को चुनाव के मूड में रहना ही होगा ।

वही रामविलास पासवान के देहांत के बाद राज्यसभा सीट खाली होने के बाद वह सीट पर भाजपा का अधिकार है ।भाजपा जिसको चाहे सीट दे। वहीं राजद के द्वारा राज्यसभा सीट के लिए चिराग पासवान के मां को अवसर देने की बात और राजद द्वारा समर्थन देने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी मां को सक्रिय राजनीति में आना पसंद नहीं है।