Header Ads Widget

विश्व एड्स दिवस पर मुफ्त जांच शिविर आयोजित



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम सदर अस्पताल में आयोजित किया गया। इसके अलावा जीएनएम कालेज में भी विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि सदर अस्पताल में जगरूकता कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डा वीर कुवर सिंह ने दीप जलाकर की।

 इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा वीरेंद्र कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबन्धक श्याम कुमार निर्मल के साथ बड़ी संख्या में डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर बताया गया कि एड्स का बचाव ही इलाज है। इसलिए हम सबो को अपने सेहत खासकर एड्स को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है। 

सुरक्षित यौनाचार के साथ साथ सुई लेने और रक्त आदि लेने देने के समय सतर्कता जरुरी है। इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि यहाँ लगभग 300 एड्स रोगी का मुफ्त इलाज चल रहा है। जिले में लगभग 350 की संख्या में एड्स पीड़ित हैं। लेकिन सामाजिक कारणों से कई लोग इलाज से कतरा रहे है। 

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगो के स्वास्थ्य जाँच किये गए।इसमें लोगो के एड्स और एचाईवी की भी की जाँच की गयी। बताया गया कि एड्स का जाँच और इलाज पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है। सामाजिक झिझक छोड़कर लोगो को जाँच के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।