Header Ads Widget

अररिया सांसद प्रदीप सिंह मुख्य पार्षद ने समीक्षात्मक बैठक में किये शिरकत, रखा अपना पक्ष

बिहार/पटना,ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महोदय की उपस्थिति में सचिवालय अधिवेशन भवन पटना में नगर निकायों की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें मुख्य पार्षद रितेश राय द्वारा अररिया नगर परिषद के बस स्टैंड की समस्या विद्युत शवदाह गृह की मांग के साथ अररिया नगर परिषद की प्रमुख समस्याओं को रखा गया । इस बैठक में आदरणीय सांसद प्रदीप सिंह अररिया, दुलाल गोस्वामी सांसद,अशोक अग्रवाल कटिहार , विद्या सागर केशरी विधायक विजय खेमका पूर्णिया ,विधान पार्षद कटिहार आदि की उपस्थिति रही ।