अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :
फारबिसगंज में बढ़ते अपराध सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। फारबिसगंज थाना में सौरभ ठाकुर पिता रामानंद ठाकुर ग्राम बेलई पोठिया पंचायत तिरसकुंड ने एक आवेदन दिया है जिसमें उन्हौनें आरोप लगाया है कि संजय केसरी, कन्हैया केसरी, पिता सीताराम केसरी, प्रभात केसरी उर्फ पिंटू केसरी पिता स्व दिलीप केसरी, बलराम केसरी पिता नामुलम ने उनके साथ मारपीट किया और पॉकेट में रखे तिरानवे हजार रुपए छीन लिया।
पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि "मैं पशुपति प्लाई मिल में काम करता हूँ कंपनी का एक ट्रक स्थानीय सिद्धसागर भवन के खड़ा था। तभी वहाँ पर नामजद अभियुक्त पहुंचकर सौरभ ठाकुर के साथ मारपीट करने लगे और पॉकेट में कंपनी का रखा पैसा निकाल लिया।
सौरभ ने आवेदन में लिखा है कि संजय केसरी दबंग व्यक्ति हैं और उन्हौनें जान से मारने की धमकी दी है। मालूम हो कि संजय केसरी स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के भतीजे हैं और उनपर पहले से भी फारबिसगंज थाना में मामला दर्ज है। इस आवेदन के बारे में ज्यादे जानकारी के लिए फारबिसगंज थानाप्रभारी निर्मल कुमार यादवेन्दु से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन रिसीव नहीं किया गया।