Header Ads Widget

एसडीपीओ व एसडीएम ने किया फाइंडटेक मोबाईल एप्पलीकेशन का उदघाटन


अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :

 रविवार को अररिया ओमनगर में फाइंड टेक मोबाइल एप्पलीकेशन व वेब पोर्टल का उदघाटन किया गया। आपको बता दें कि अररिया एसडीएम शैलेश चन्द्र व एसडीपीओ पुष्कर कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर इस एप्पलीकेशन का उदघाटन किया गया।

" इस एप्प्स के माध्यम से लोग मोबाइल, कप्यूटर, चापाकल मिस्त्री, बिजली मिस्त्री जैसे लोगों से संपर्क कर सकते हैं" ।

सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में फाइंड टेक एप्प के निर्माता शशि कुमार व एसपीजेके ट्रस्ट के संस्थापक विपुल कुमार कर्ण के द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा एप्पलीकेशन का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम उदघाटन किया गया। 

इस दौरान अनुराग श्री मंच संचालक की भूमिका में रहे। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि अररिया के लिये यह गर्व की बात है कि अररिया के लाल ने इस तरह का एप्पलीकेशन बनाया जो कामगारों को काम देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों की जरूरत भी पूरा कर सकेगा। 

उन्होंने बताया कि यह एप्पलीकेशन अररिया के साथ साथ पूरे बिहार के लोगों के लिये काफी उपयोगी है। इस एप्प के माध्यम से कामगार को घर बैठे रोजगार मिल जायेगा साथ ही जरूरतमंद लोग भी घर बैठे अपनी समस्या से सम्बंधित समाधान पा सकते हैं। 

साथ ही उन्होंने कहा कि इस एप्प के माध्यम से लोगों को सिक्युरिटी भी मिलेगा। अगर कोई मिस्त्री या मजदूर कहीं काम करने जाते हैं और वहां चोरी आदि अन्य कोई घटना घट जाती है तो इस एप्प के माध्यम से उनलोगों को भी आसानी से खोजा जा सकता है। 

साथ ही अररिया एसडीएम शैलेश चन्द्र दिवाकर ने भी इस फाइंड टेक एप्पलीकेशन के निर्माता शशि कुमार को धन्यवाद देते हुए इस एप्पलीकेशन को अररिया से पूरे देश में फैलाने की शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि इस एप्पलीकेशन से जनता की समस्या के समाधान के साथ साथ कामगारों को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे। 

वहीं शशि कुमार ने बताया कि यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां हर तरह के मजदूर जैसे बढ़ई, चापाकल मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, तथा अन्य मजदूर, वाहन चालक, किराए के रूम, ब्यूटी पार्लर के संपर्क सूत्र व इस तरह आम लोगों के जरूरत से संबंधित संपर्क सूत्र अपलोड किए जाएंगे जिससे आम लोगों को जिस भी चीज की आवश्यकता हो या फिर किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे इस ऐप पर जाकर हुए अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।