Header Ads Widget

सेवानिवृत्त एडीजे की समारोहपूर्वक विदाई



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट  :

बुधवार को सिविल कोर्ट शेखपुरा से एडीजे पद से सेवानिवृत हुए ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव को भावभीनी बिदाई दी गयी। ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव 30 नंबर को सेवानिवृत हो गए है। उनके बिदाई के लिए जिला अधिवक्ता संघ द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अधिवक्ता ने उन्हें फूलमाला से लाद दिया। 

उन्हें बिदाई के अवसर पर अधिवक्ताओ ने उपहारों से भी लाद दिया। वे यहाँ लगभग चार साल तक सेवा के बाद निवृत हुए। अनुसूचित जाति जन जाति, पोक्सो, उत्पाद आदि के विशेष जज के रूप में भी उनके कार्य की सराहना की गयी। 
कोरोना संकट के कारण न्यायिक अधिकारियो का तबादला रुखा हुआ था। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरबिंद कुमार की अध्यक्षता में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

जिला अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय में आयोजित इस समारोह में जिला जज जनार्दन त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश हसिमुद्दीन अंसारी, एडीजे राजीव कुमार, एडीजे बसंत कुमार, सीजेएम संजय सिंह के साथ अधिवक्ता संघ के महासचिव बिनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव, आशीर्वाद भारतीय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक और मुकदमा लड़ने आये लोग उपस्थित थे। 

इस अवसर पर बिदा हो रहे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन से सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर जिला जज ने भी अपने उद्गार प्रकट किया।