Header Ads Widget

जल्द सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्म्स लाइसेंस दिये जाए युवा नेता रिंकू वर्मा को !आलोक भगत पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा

अररिया- BIG ब्रेकिंग

अररिया के युवा समाज सेवी रिंकू वर्मा को सुरक्षादृष्टि को अररिया भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत ने आवेदन पत्र दे अररिया प्रशासन से मांग किये हैं।और उक्त पत्र में ये भी दर्शया की रिंकू वर्मा को कुछ दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी कर घायल कर दिया गया था । सफल ऑपरेशन के बाद जान बचा। रिंकू समाजसेवी के साथ साथ व्यवसायी भी हैं।