पुलिस दल पर हमला कर कई पुलिस कर्मियों को घायल किए जाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को जयराम पुर थाना पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में पांक गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के वाहन से कुचल कर मरने की घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था।
सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम के उपर उग्र भीड़ पुलिस टीम के उपर जमकर पथराव करना शुरू कर दी थी । पथराव के दौरान घटना में कई पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना के सम्बन्ध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई थी। इस मामले के दो आरोपी सत्येन्द्र चौहान और सुबोध चौहान को तोएगढ़ बेलदरिया से गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों की तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी। मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है । दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।