शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 12 तारीख को राष्ट्रिय लोक अदालत की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज राजेश कुमार ने की।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े सभी अधिवक्ता ने भाग लिया। बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार दिए।
इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि इस बार कोरोना महामारी के कारण लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा। लोक अदालत में बैंक ऋण के मामलो के आपसी सहमति से निष्पादन के साथ साथ न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के सुलाहनी मामलों का निपटारा किया जायेगा।
इस लोक अदालत में भाग लेने वाले सभी लोगो को राष्ट्रिय लोक अदालत की ओर से मोबाइल पर एक एक लिंक दिया जायेगा. उस दिए जाने वाले लिंक से जुड़कर लोग अपनी विवाद का निपटारा कर सकेंगे। लोक अदालत में मुकदमे के पूर्व के मामलों में भी लोगो को सलाह और सुलह के प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में सभी बातो की विस्तार से चर्चा के बाद इसकी सफलता के लिए सभी अधिवक्ता को सहयोग करने की अपील की गयी।