शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :
शनिवार को एसपी दयाशंकर के निर्देशों के आलोक में कई थाना पुलिस द्वारा विभिन्न सड़क मार्गो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को जयराम पुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड के पास छोटे बड़े वाहनों वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया।
इस वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने किया।इसी तरह बरबीघा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान छोटे छोटे वाहन के साथ बड़े वाहन का भी जांच पड़ताल बारीकी से किया गया।
चेकिंग के क्रम में 45 सौ रुपए की जुर्माना राशि छह वाहनों से वसूल की गई।इस दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान सख्ती का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। अभी तक किसी भी वाहन से कोई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी नही हो पाई और न ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई।
चेकिंग के दौरान कई वाहनों के चालकों से विभिन्न त्रुटियों के कारण जुर्माना भी वसूल किया गया। इसी तरह नगर थाना पुलिस द्वारा भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।