अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:
अररिया-आज दिनांक :- 04.12.2020 को अररिया जिला में बाल तस्करी को रोकने तथा जुड़े अति संवेदनशील परिस्थिति में रहने वाले बच्चे को चिन्हित कर सरकारी योजना से लाभ दिलाने के संबंधित टाउन हॉल अररिया में बैठक उपस्थित :- आफताब अजीम उर्फ पप्पू जी(अध्यक्ष जिला परिषद अररिया) एवं उप विकास आयुक्त मनोज कुमार मंडल जी, जिला प्रशासन पदाधिकारी गण, अन्य कर्मी गण की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ ।