Header Ads Widget

अररिया-मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज में शनिवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2020 शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ।

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:

पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया द्वारा भी स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2020 के लिए भी केडी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तृतीय खंड की परीक्षा में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के 1225 छात्र व जेडीएसएस महिला महाविद्यालय फारबिसगंज की 287 छात्राएं भाग ले रही हैं। 

पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के 2306 छात्र व एमएलडीपीकेवाई कॉलेज अररिया के 303 छात्र सहित कुल 4121 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 

शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा में स्नातक तृतीय खंड के ग्रुप ए की परीक्षा हुई। इसमें 372 छात्र उपस्थित हुए तथा छह छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा भी निर्धारित समय से प्रारंभ हुई। परीक्षा संचालन में कोविड 19 की नियम को पालन करने के लिए सभी वीक्षक एवं परीक्षार्थी मास्क पहनकर शारिरिक दूरियों का पालन किया।

 परीक्षा केन्द्रकी ओर से हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा कक्ष को सेनिटाइज किया गया है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ जयप्रकाश मल्लिक, वरीय प्राध्यापक प्रो सिद्दीक आलम, प्रो दयानंद राउत, प्रो प्रदीप कुमार पूर्वे, परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रभासचंद्र यादव, प्रो गजेंद्र कुमार सिंह सहित सभी प्राध्यापक व कॉलेज कर्मी सक्रिय दिखे। 

वहीं केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ जयप्रकाश मल्लिक ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रसाशन की ओर से न तो दंडाधिकारी और न ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। जबकि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की ओर से इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है।