Header Ads Widget

2014 के शिक्षक नियोजन में प्रतिनियुक्ति शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई

मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

 वर्ष 2014 में नियोजित हुए टीईटी शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय से अभी तक मूल प्रमाण पत्र वापस नहीं किया गया है। इस मामले को बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने गंभीरता से लिया है। शिक्षकों द्वारा उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए बीडीओ ने कहा कि संबंधित नियोजन कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 विदित हो कि वर्ष 2014 में जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन स्कूल के परिसर में कैंप के माध्यम से प्रखंड के 70 नियोजित टीईटी शिक्षकों ने वांछित प्रमाणपत्र विभागीय निर्देश पर जमा किया था। पुनः विभाग के आदेशानुसार संबंधित शिक्षकों को वापस किया जाना था। जो अबतक नहीं हो सका है। जिसकी मांग शिक्षकों द्वारा बार-बार की गई, लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। 

शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमलेश कुमार रंजन समेत प्रभावित शिक्षकों ने स्थानीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इसकी लिखित सूचना दी, बावजूद इसके छह वर्षों बाद भी इन्हें प्रमाण पत्र वापस नहीं मिला। ये अपने मूल अंकपत्र प्राप्त करने से वंचित हैंं। 

उक्त बाबत बीडीओ श्री कुमार ने इसके लिए दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की बात कही है।