अररिया/बैरगाछी- अररिया SDPO पुष्कर कुमार के नेतृत्व में बैरगाछी पुलिस को मिली सफलता विदेशी शराब सहित दो को लिया हिरासत में। एक पिक वाहन में विदेशी शराब सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के क्रम में अररिया SDPO एवं बैरगाछी पुलिस हरेंद्र कुमार एवं पुलिस बल ने वाहन चालक को रोके तो चेकिंग के क्रम में पिक अप में ऊपर से भूसी और नीचे विदेशी शराब पाया।
अररिया SDPO ने वाहन चालक एवं तस्कर को लिया हिरासत में एवं पूछताछ के बाद भेजा न्यायिक हिरासत में।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.