शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को शेखपुरा - शाहपुर पथ पर भोजडीह गांव के समीप यात्रियों से भरे एक ऑटो के सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से ऑटो पर सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घायलों में गीता देवी, उर्मिला देवी, ज्योति कुमारी, पवन कुमार सहित अन्य शामिल है। सूत्रों ने बताया कि गीता देवी अपने दो बच्चों का मुंडन करवाने अपने ससुराल नालन्दा जिला अन्तर्गत पावापुरी थाना क्षेत्र के विशन पुर गांव से एक ऑटो को रिजर्व करके पूरे परिवार के साथ सदर प्रखंड के कुंडा गांव आ रही थी।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडा गांव निवासी सिद्दू चौधरी की पुत्री गीता देवी बताई गई है। घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.