Header Ads Widget

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पांक गांव



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

बरबीघा प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के पांक गांव निवासी भूपेंद्र कुमार बृहस्पतिवार को छठ सामग्री की खरीददारी करने बाइक से बाजार निकले । गांव से बाईक सवार को कुछ दूर बढ़ने के बाद युवक के बाइक को एक फोर व्हीलर से टक्कर मार दिया। 

 उसके बाद अपराधी फोर व्हीलर से उतर कर बाईक सवार युवक भूपेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे ।अपराधी को लगा की बाइक सवार गोली लगने से ही सड़क किनारे गिर पड़ा ।लेकिन भूपेंद्र गाड़ी से गिरने के बाद सड़क किनारे भय से लेट गया था और अपराधी उसे मृत समझकर फायरिंग करते भाग निकले ।

इसके बाद गांव के लोग अपराधी के भागने के बाद भूपेंद्र को उठाकर गांव में ही प्राथमिक उपचार करा कर घर ले गए। युवक बरबीघा शहर थाना चौक पर एक कंप्यूटर दुकान चलाता है । सूत्रों ने कहा कि अपराधी पास पड़ोस के ही गांव के हैं। गांव के अपराधी होने की बात कही जबकि फोर व्हीलर पर ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे ।

घटनास्थल से 3 खोखा पुलिस बरामद किया है ।जिसमें दो पिस्टल के और एक राइफल और देसी कट्टा का है। इस बाबत जयराम पुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना स्थल से बरामद कारतूस के सभी खोखा को जब्त कर लिया गया है। साथ युवक की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।