शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
सदर प्रखंड अंतर्गत कैथावां गांव के तीन सौ पचास छठ व्रतियों के बीच नारियल एवम साड़ी का वितरण बृहस्पतिवार को किया गया। इस गांव के समाजसेवी एवम स्वराज ट्रैक्टर के डीलर बृजनंदन सिंह एवम रवि शंकर कुमार, शशि शंकर द्वारा सभी छठ वृतियो के घर जाकर एक एक नारियल एवम एक एक साड़ी अपनी तरफ से उपलब्ध कराया।
मालूम हो कि इन समाजसेवियों द्वारा दशकों से छठ के अवसर पर अपने गांव के व्रतियों के बीच छठ सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को गांव के तीन मांझी टोला के निधन और गरीब छठ व्रतियों के साथ साथ गांव के हर व्रतियों को साड़ी और नारियल वितरित किया। इस अवसर पर गांव के अंकिता , अनुराग आंनद , सुकेश सिंह , अशोक सिंह , चुनचुन सिंह , प्रमोद सिंह , कुणाल पंडित , मंटू कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.