मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
पथराही पंचायत के ब्रह्मोतरा गांव की वार्ड सदस्या सुकुमारी देवी के पति मनोज सहनी को पड़ोस के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है।
शनिवार को घटी इस घटना के बाद पहुंचे एएसआई सकलदेव प्रसाद के अनुसार मामला का कारण नलजल योजना है। इस योजना के निर्माण काल की शुरूआत से ही हरिलाल कामत व अन्य के साथ विवाद चल रहा था।
विदित हो कि मामले को लेकर थाने में पहले ही आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई नहीं होने के कारण विवाद गहराता गया और नौबत मारपीट की आ गई।
पुलिस के अनुसार जख्मी हुए श्री सहनी के पक्ष से कोई बयान देने वाला नहीं मिला।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.