Header Ads Widget

पल्स पोलियो अभियान को लेकर सेविकाओं का प्रशिक्षण



सुनील कुमार के रिपोर्ट, शेखोपुरसराय :

 सोमवार को प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना शेखोपुरसराय में अगामी 29 नवम्बर से आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर आँगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें घर-घर टीम के कार्यों पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम वाले घरों पर विशेष ध्यान देने को बताया गया। 0-5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा हर हाल में पिलाने को कहा गया एवं X घरों को पी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को बताया गया। साथ ही नवजात शिशु को खुराक पिलाकर नवजात शिशु पुस्तिका में लिखने की बात बताई गई एवं पोलियो अभियान के दौरान मास्क का उपयोग करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। इस शिविर में महिला पर्यवेक्षिका रंजना कुमारी,पिरामल बीटीओ पप्पू कुमार राय, माँनिटर प्रशांत कुमार,सेविका वैशाली कुमारी,मंजू कुमारी,संजू कुमारी,कोमल कुमारी,उषा कुमारी समेत अन्य सेविकाओं ने भाग लिया ।