Header Ads Widget

भटकी बालिका पहुंची मां बाप के शरण में



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

रविवार की देर शाम बरबीघा शहर की सड़कों पर लावारिस अवस्था में भटक रही एक नौ वर्षीय अज्ञात बालिका सोशल मीडिया और पुलिस के संयुक्त प्रयास से अपने परिवार वालों से मिलने में सफल हुई। 

बरबीघा थाना पुलिस की शरण में बैठी बालिका सोनम कुमारी, पिता लक्ष्मण रावत माता सीमा देवी, ग्राम जगदीशपुर, थाना जयरामपुर, जिला शेखपुरा की रहने वाली थी जो कि शाम में घूमने के लिए घर से निकली थी।

 रास्ता भटक जाने के कारण कुछ लोगों द्वारा बरबीघा थाना पर सुपुर्द किया गया था। मीडिया एवं साइबर सेनानी के माध्यम से प्रसारित करने के बाद उनके माता एवं मामू थाना पर आकर सोनम कुमारी को अपने घर लेकर चले गए हैं।