Header Ads Widget

आंदोलनकारी किसानों पर दमन के खिलाफ भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन।


 मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट।

किसान व कृषि बिरोधी तीनों बीलों को वापस लेने एवं किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के मांग पर आंदोलनरत हजारों किसानों पर, मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे दमन के खिलाफ भाकपा (माले) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मधुबनी रेलवे स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम को माले नेता अनिल कुमार सिंह, दानी लाल यादव,बिशंम्भर कामत, योगेन्द्र यादव, राजेंद्र यादव,महा यादव, शैलेन्द्र सिंमांचल,प्रमोद कामत, मनोज झा, संतोष साह,ललीत पासवान, गुड्डू मंडल, अनिल मंडल, रंजीत राम वगैरह ने संबोधित किया। 

उन्होंने ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय कमिटी ने आंदोलनकारी किसानों पर दमन के खिलाफ देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है। 3 कृषि बिल की वापसी के लिए किसान आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। एक ओर किसानों की दुश्मन मोदी सरकार व कारपोरेट घराने हैं तो दूसरी ओर किसान व उनके समर्थन में देश की जनता है। लगता है, शाहीन बाग आंदोलन की ही तर्ज पर यह देश के किसानों का दूसरा शाहीन बाग बनने वाला है। इसलिए माले भी किसानों के आर पार बाली आंदोलन को पूरी ताकत से आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं।