Header Ads Widget

समाज सेवी गुड़िया साह के द्वारा अनाथ आश्रम के लडकियों के साथ मनाई गई दीपावली साथ ही आश्रम के लड़कियों को दी दीपावली उपहार



मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
जिला अंतर्गत हरलाखी प्रखंड के उमगांव की समाजसेवी गुड़िया साह ने दीपावली को लेकर जिला अनाथ आश्रम के लडकियों के साथ मिलकर खुशियाँ बांटी है. 

इस दौरान उन्होंने उनलोगों के साथ ना केवल घंटो समय बिताई बल्की दिपावली उपहार के रूप में जैकेट,जुत्ता समेत अन्य कपड़ों के साथ-साथ खाने पिने की सामग्रियों देकर सराहनीय कार्य की है.इस दौरान आश्रम के सभी लडकियों में काफी उत्साह देखा गया.

सभी लड़कियों ने समाजसेवी गुड़िया के साथ सेल्फी लेकर खुशी अवजाहिर की.गुड़िया ने कहा कि मेरा जीवन ही समाज के लिए बना हुआ है. मैं हमेशा ही इसी तरह लोगों की सेवा के लिए एक नया बहाना ढूंढती रहती हूं,ताकि किसी बहाने लोगों की सेवा कर सकूं.

कहा की यह ख्याल चंद दिनों पहले ही मेरे मन में आया कि इस दिवाली मैं आश्रम के बहनों के साथ मनाउगीं.मौके पर मोनी कुमारी, पल्लवी कुमारी,शशिदेव व एएनवाईएस के संस्थापक विक्की मंडल मौजूद थे.