मधुबनी से आशीष / राजनगर से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट।
वाईट :- डॉ0 ऋचा गार्गी परियोजना मधुबनी
एंकर :- राजनगर राज्य खेल मैदान में बिहार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राजनगर मधुबनी के द्वारा दो दिवसीय जीविका प्रदर्शनी सह उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है ।जिसका उद्घाटन डॉ0 रिचा गार्गी ने दीप प्रज्वलित कर फिता काट कर किए ।
साथ इस प्रदर्शनी में जीविका दीदियों के द्वारा कुल 22 स्टॉल लगाया गया था ।
मेले का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों की आय वृद्धि दुगुनी कैसे हो बेहतर कैसे करें ।
जीविका दीदिया आर्थिक रूप से सशक्त बनाने
जीविका दीदियों के द्वारा उत्पाद को ब्रहाबा मिले लोगो मे इसका प्रचार प्रसार हो इसको प्रदर्शनी लगाए गए ।
मेले केरला सरकार के द्वारा स्वेप प्रियोजना के तहत उत्पाद को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया।
ताकि प्राम्भिक ग्रामीण उधमिता योजना ब्रहाबा मिले उपस्थित सी एल एफ सुरभि कुमारी , मेन्टर एल एस एच कुंदन कुमार केरला , प्रोफेशनल वैभव कोले केरला ,आदि लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.