अररिया/फारबिसगंज से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह एवं स्काउटर राशिद जुनैद ने नवनिर्वाचित विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी को स्कार्फ पहनाकर व बुके प्रदान कर उनके आवास पर नए कार्यकाल के लिए बधाई दी।
बता दें कि विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी विधानसभा चुनाव में दूसरी बार विधायक चुने जाने पर शपथ लेकर फारबिसगंज लौटे हैं। मौके पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने कहा मंचन केसरी जी का विधायक के तौर पर निर्वाचित होना फारबिसगंज के लिए शुभ संकेत है इनके नेतृत्व में फारबिसगंज में जो भाईचारगी और आपसी समरसता बरकरार रही है वह प्रेरणा स्रोत है।
वही पूर्व के कार्यकाल में विधायक जी का भारत स्काउट और गाइड को भरपूर सहयोग मिलता रहा जब भी संस्था को उनकी आवश्यकता महसूस हुई विधायक जी के द्वारा हर संभव मदद किया गया। वही स्काउटर राशिद जुनैद ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हरिपुर में जमीन प्रदान किया गया है जिस पर भवन निर्माण हेतु विधायक जी से पूर्व में आग्रह किया गया था जिस पर पुनः विधायक जी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। विधायक श्री केशरी द्वारा जल्द भवन निर्माण हेतु अग्रिम कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
ज्ञात हो कि प्रशिक्षण केंद्र स्थल पर भवन निर्माण व सौंदर्यकर्ण हो जाने से जहां जिले के बच्चों को प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम एवं समारोह रेणु की धरती पर आयोजित करने का अवसर मिलेगा जिसमें बिहार सहित अन्य राज्यों के बच्चे भी भाग ले सकेंगे।