Header Ads Widget

कड़ाके की ठंड से बढ़ी कनकनी...गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी


 मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट।  

कड़ाके की ठंड की दस्तक पिछले दो दिनों से महसूस होने लगा है. जिले में दो दिनों से धूप भी काफी मद्धम निकल रहा है.ठंडी हवा के झोंके से हाड़ में कपकपी सा होने लगा है. अचानक तापमान में आई भारी गिरावट से लोग ठंड से असहज महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार को न्यूनतम 15 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को तापमान में और नीचे गिरने की संभावना बताई जा रही है. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार शनिवार को तापमान में 5 डिग्री की कमी होने की संभावना जताई जा रही है. 10 डिग्री तापमान का पूर्वानुमान शनिवार को लगाया जा रहा है.

 ठंड के बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म हो गया है. शुक्रवार को जिला मुख्यालय में अवस्थित कई सारे मॉल, दुकान एवं फुटपाथ पर गर्म कपड़ा के बाजार में कपड़ों की मांग बढ़ गई है. ग्राहक शाल, स्वेटर, कार्डिगन, मफलर, टोपी सहित अन्य गर्म कपड़े खरीदते देखे गए. गर्म कपड़ों की दुकान से मफलर और टोपी खरीद कर बाहर निकल रहे रहिका के मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि जाड़े के बढ़ने से मोटरसाइकिल चलाने के दौरान कारण कान एवं सिर में काफी ठंड लग रही है. इसलिए टोपी और मफलर की खरीद की है.ताकि ठंड से बचा जा सके. दो दिन पहले तक जहां बाजार में सामान्य कपड़े में लोग निकल रहे थे वहीं शुक्रवार को बाजार में आने वाले हर उम्र के लोगों के बदन पर गर्म कपड़ा देखा गया.

 बाजार में महिलाएं भी शाल व स्वेटर  खरीदते देखी गई. बाजार में स्वेटर खरीद कर निकल रहे महाराज गंज के सुरेश प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष जाड़ा  10 दिन लेट आया है अन्य वर्षो में 15 नवंबर से ठंड शुरू हो जाती थी. इस वर्ष 25 नवंबर को ठंड ने दस्तक दी है. रात में ठंड हवा के चलने से जाड़ा और अधिक बढ़ गया है.