लदनियां नि सं :
कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव में सभी एहतियाती उपायों को ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। सभी 169 बूथों को सेनिटाइज कराया गया है। प्रत्येक बूथ के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है, जिसके जिम्मे मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोना प्रभावितों के बारे में जानकारी हासिल करने तथा तदनुरूप गाइडलाइन का अनुपालन कराना है। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में तीसरे व अंतिम चरण में सात नवंबर को मतदान होना है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इनमेंसे दस बूथों के मतदान का टेलीकास्ट होगा।
सभी बूथों के मतदाताओं की संख्या 1, 17, 711 हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 56, 395 हैं। प्रखंड के छह बूथों को नॉडल बूथ बनाया गया है। ये सभी बूथ महथा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय व कन्या मध्यविद्यालय में हैं। जानकारी बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने दी है। बताया कि यहां चुनाव सात नवम्बर को होना है। मतदान केन्द्रों से सम्बद्ध सेक्टर पदाधिकारियों को वाहन उपलब्ध करा दिया गया है। तैयारी को अंतित रूप दिया जा रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सभी मतदाताओं के बीच वोटर पर्ची और वोटर गाईड का वितरण कर दिया गया है। निर्विघ्न व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए नौ कोषांगों का गठन कर लिया गया है। इन कोषांग में विभिन्न विभागों के 119 कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। मतदान कर्मियों के लिए 38 वाहनों की व्यवस्था की गई है।