शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत कर्नडे थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थावां गांव में धान की खरीद करने पहुंचे एक व्यापारी के साथ मारपीट कर उससे सत्तर हजार रुपए की नकदी बलपूर्वक छीन लिए जाने का समाचार मिला है।
घटना के सम्बन्ध में निकटवर्ती लखीसराय जिला अन्तर्गत हलसी प्रखंड के बखिया सुरारी गांव निवासी एवम गल्ला व्यापारी नेपाली यादव धान की खरीद करने अस्थावां गांव पहुंचा था। जहां गांव के सिंघो यादव के पुत्र सुनील यादव ने गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया।
घायल गल्ला व्यापारी को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर सुनील यादव के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि धान खरीद बिक्री के विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है। पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.