शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार को नगर के मिशन ओपी परिसर में 67 लाख रुपए की सरकारी राशि से निर्मित सहायक थाना भवन ग्रेड -2 के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन एसपी दयाशंकर की अनुपस्थिति में पुलिस लाइन शेखपुरा के मेजर सुनील दत्त ने किया। समारोह में आए अतिथियों का स्वागत मिशन ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक फैयाज साकिब ने किया ।
समारोह में अतिथि के रूप में जयरामपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार , केवटी ओपी अध्यक्ष महेश सिंह , सहायक अवर निरीक्षक मधु वीर कुमार , थाना लिपिक नवीन कुमार , जिला पुलिस में स एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष अवध स्नेही सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। मालूम हो कि विगत कई दशक से मिशन ओपी का भवन जर्जर हो चुका था।
इस जर्जर भवन के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकने की संभावना बनी रहती थी। इस भवन के निर्माण हो जाने से इस ओपी के पुलिसकर्मी खुद को काफी सुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.