Header Ads Widget

आज पटना में 1400 करोड़ की लागत से ऐम्स और दीघा के बीच फ़्लाइओवर का उद्घाटन हुआ



बिहार, ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :

केवल पटना में गंगा नदी पर छह पुल बन रहे हैं कुल 24 लेन हो जाएँगे अभी दो पुल गांधी और जेपी सेतु है।

एक मरीन ड्राइव अशोक राजपथ के समानान्तर लगभग तैयार है सोचिए गंगा नदी का क्या होगा ?
आज किसी के पास थोड़ा पैसा हो जाने पर पटना में घर लेना चाहता है क्योंकि सब सुविधा वहीं है।
सरकार को 12 करोड़ की जनसंख्या में कम से कम 6 सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर गया, मुज़फ़्फ़रपुर, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा को सभी सुविधा युक्त बनाना चाहिए जिससे पटना पर दवाब कम हो लेकिन अगर पुल की ही बात की जाए तो मुंगेर गंगा पुल तैयार हुआ 5 साल हुए अप्रोच नही बन सका।

मनिहारी में गंगा पुल 73 साल बाद बनना शुरू हुआ भागलपुर पुल की हालत ख़स्ता है इस सरकार को कैसे समझाया जाए यह कुएँ का मेंढक बन गयी है इसको पटना से बाहर नही निकलना।