शेखपुरा से सुनिल कुमार की रिपोर्ट
बुधवार को समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में प्रेक्षक ब्यय राजीव कुमार साहा की अध्यक्षता में अभ्यर्थी ब्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि को रजिस्टर जांच कराने के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर शंका समाधान हेतु बैठक आहूत की गई ।
इस बैठक में सभी प्रत्याशियों के साथ विस्तार से वैध और अवैध खर्च से संबंधित बिंदुओं पर जिसमें प्रचार प्रसार सामग्री वाहन सभा /रैलियों एवं प्रेस में मुद्रित सामग्री ओं से संबंधित साथ ही साथ आपराधिक छवि के अभ्यर्थियों द्वारा मीडिया में सूचना देने एवं दिन प्रतिदिन रजिस्टर संधारण में आवश्यक अनुदेश निर्धारित दर को विस्तार से बताया गया। सभी अभ्यर्थियों /प्राधिकृत अभिकर्ता की उपस्थिति में बैठक को संपादित किया गया।
इस बैठक में शेखपुरा विधानसभा -169 के निर्वाचित पदाधिकारी तथा बरबीघा विधानसभा- 170 के निर्वाचित पदाधिकारी एवं अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारी सहायक इत्यादि शामिल थे। साथ ही साथ सामान्य प्रेक्षक रविंद्र सोपन राव जगताप की अध्यक्षता में द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन के द्वारा जो मशीनें जिस विधानसभा को चिन्हित की गई थी, उन मशीनों को निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पोलिंग बूथ वाइज आवंटित किया गया।
जैसे ही द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण होती है, उसके बाद किसी भी स्तर से इसे बदला नहीं जा सकता है। मशीन खराब या त्रुटि पूर्ण होने की स्थिति में स्टॉक किए हुए वीवीपैट या बीयू, सीयू मशीन को उनके स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। द्वितीय रेंडमाइजेशन सभी अभ्यर्थियों /प्राधिकृत अभी कर्ताओं के उपस्थिति में की गई। इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं ईवीएम कोषांग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।