Header Ads Widget

डीएम -एसपी ने किया ईवीएम केंद्र का निरीक्षण



 सुनील कुमार की रिपोर्ट,शेखपुरा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी  इनायत खान एवं  एसपी दयाशंकर  ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय में शेखपुरा विधानसभा की ईवीएम हाउस एवं मतदान सामग्री का निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची के विखंडन कार्यों को देखा और इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि ससमय सभी कार्यों को सही ढंग से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ईवीएम मशीन जो शेखपुरा विधानसभा का सीलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर  ने बताया कि एक-दो दिनों में सीलिंग का कार्य पूर्ण हो जाएगा।दोनों विधानसभाओं के लिए मतदान सामग्री का बैग तैयार किया जा रहा है ।

शेखपुरा विधानसभा के लिए 404 एवं बरबीघा विधानसभा के लिए 355 बैग तैयार कर लिया गया है ।सभी बैगों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए की किट भी  दिया गया है ।जिलाधिकारी ने  बैग का अवलोकन किया और कई निर्देश दिए। इस अवसर पर सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, हरि शंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , अर्चना कुमारी नोडल पदाधिकारियों सामग्री कोषांग के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।