औरंगाबाद।ओबरा विधानसभा 220 से पिछली बार राजद ने जीत दर्ज की थी लेकिन राजद ने इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के सुपुत्र ऋषि कुमार को इस बार अपना उम्मीदवार बनाया है,वहीं दूसरी तरफ राजद के कार्यकर्ता रहे प्रकाश चंद्रा बागी बनकर लोजपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि जदयू ने सुनील कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है राजद का माले से गठबंधन पिछले बार नहीं था।
इस बार गठबंधन होने से राजद काफी मजबूत स्थिति में है जनता से संपर्क करने के दौरान या पता लगा कि राजद व लोजपा कि यहां लड़ाई है,जब युवाओं से संपर्क किया तो युवाओं ने बताया कि बेरोजगारी यहां की सबसे बड़ी समस्या है नीतीश कुमार के राज में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है,किसानों से जब सवाल किया कि आप की क्या समस्या है तो किसानों ने बताया कि फसल का जो मूल है वह सही नहीं मिलता है और किसान विरोधी सरकार है, आर एन न्यूज़ के लिए मैं मोहम्मद वसीम अकरम औरंगाबाद से