सुनील कुमार की रिपोर्ट ,शेखपुरा।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तहत जिला में शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभाओं में 28 अक्टूबर 2020 को मतदान होना है ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान के निर्देश के आलोक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी पंचायतों और गांव में चलाया जा रहा है ।
जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी मतदाता 28 अक्टूबर को अपने अपने घर से निकले और शत-प्रतिशत मतदान अवश्य करें ।शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के चेवाड़ा प्रखंड के चकंदरा के मतदान केंद्र संख्या 206 कमलगर तथा मतदान केंद्र संख्या 222 बहुआरा पूर्वी भाग में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए नुक्करनाटकर के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को जागरूक किया गया। वहां पर उपस्थित मतदाताओं को शपथ भी दिलाया गया।
इसके अलावा के मतदाता जागरूकता रैली में भी निकाली गई ।ग्रामीणों के बीच ई वी एम एवं वीवीपैट से संबंधित जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ।स्थानीय मतदाताओं को मतदान देने के बारे में विस्तार से हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।लोकतांत्रिक परंपराओं के मर्यादा बनाए रखने के लिए मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली एवं मतदाता बैठक आयोजित किया गया। बरबीघा प्रखंड के खुर्द में रंगोली कार्यक्रम शपथ ग्रहण में रैली एवं संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।