सुनील कुमार की रिपोर्ट,शेखपुरा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान एवं दयाशंकर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय एवं कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। चेवाड़ा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं विधान परिषद के चुनाव से संबंधित कार्यों के संबंध में समीक्षा किए ।
उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद या बिहार विधानसभा निर्वाचन में कैमरा को इस प्रकार सेट किया जाए कि सभी मतदाताओं का फोटो और स्पष्ट दिखाई पड़े। तैयारियों के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेवाड़ा प्रखंड स्थित केमरा मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण के समय में कहा कि सभी आधारभूत सुविधा की व्यवस्था है।
जिन मतदान केंद्रों पर यह सुविधा अभी तक नहीं किया गया है उसे 24 घंटा के अंदर कराना सुनिश्चित करें। सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय रैप आदि की व्यवस्था की गई है।