शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
शेखोपुरसराय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आँगनवाड़ी सेविकाओं के गोदभराई उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बेलाव पंचायत के बीरपुर गाँव के आँगनवाड़ी केंद्र संख्या-09 की सेविका रीता कुमारी ने गर्भवती महिला बबीता देवी को चूड़ी,बिन्दी,सिन्दूर एवं फल देकर गोदभराई किया ।
इस दौरान मौजूद पिरामल फाउण्डेशन के बीटीओ पप्पू कुमार राय ने बताया कि गोदभराई उत्सव का उद्देश्य गर्भवती महिला को सुरक्षित गर्भावस्था के लिए पौष्टिक एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह देना,आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य सेवा के बारे में जागरूक करना। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,जननी सुरक्षा योजना,टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों के बारे मे जानकारी दी ।
उन्होंने मौजूद सभी लोगो से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान एएनएम बेबी कुमारी, सेविका रीता कुमारी,आशा खुशबु कुमारी,जीविका के इन्द्र कुमार समेत अन्य महिला-पुरुष मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.