शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट। विश्वविद्यालय, मुंगेर की प्रति कुलपति प्रोफेसर कुसुम कुमारी के द्वारा सोमवार को साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा के प्रांगण में चल रही एस०के०आर० कॉलेज बरबीघा के ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा का निरीक्षण का कार्य किया गया।
जैसे कि ज्ञात है कि एस० के० आर० कॉलेज बरबीघा के स्नातक भाग -2 के सब्सिडरी विषय की परीक्षा का केंद्र साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा को बनाया गया है। यह परीक्षा दिनांक 03 अक्टूबर से चल रही हैं एवं इसका समापन दिनांक 15 अक्टूबर को होगा।
परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक एवं कदाचारमुक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा में प्रत्येक छात्रों को मास्क पहन कर आना सुनिश्चित एवं कोविड-19 से बचने के लिए सभी निर्धारित नियमों का पालन किया जा रहा है। जिसपर संतुष्टि जताते हुए प्रतिकुलपति ने कहा कि परीक्षा में सामाजिक दूरी का पालन कठोरता से किया जाए एवं प्रत्येक 45 मिनट पर सैनिटाइजर का प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाए।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.