Header Ads Widget

यात्रियों से भरा मैजिक वाहन सड़क किनारे पानी से भरे खड्ड में गिरा , बाल - बाल बचे लोग



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

  मिशन चौक से शेखोपुरसराय जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर मिशन चौक से पचास मीटर दूर यात्रियों से खचाखच भरे एक मैजिक वाहन के सड़क किनारे पानी से भरे खड्ड में पलट जाने की खबर है। इस बाबत मिशन ओपी के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मधुवीर कुमार ने बताया कि मैजिक वाहन पर लगभग बीस की संख्या में कई बच्चे सहित यात्री गण सवार थे। 

चौक से वाहन के आगे बढ़ते ही चालक सन्तुलन खो बैठा और यात्रियों सहित वाहन खड्ड में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही मिशन ओपी पुलिस और स्थानीय नागरिकों की सहायता से पानी से भरे खड्ड में फंसे सभी लोंगो को फौरन निकाल लिया गया । 

घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नही है। सभी यात्री भाग्यशाली रहे।स्थिति यह बन गई थी कि घटना में कई लोंगो की मौत हो जा सकती थी। घटना के बाद वाहन का चालक निकल कर भागने में सफल हो गया। बाद में पुलिस ने खड्ड से दुर्घटना ग्रस्त वाहन को निकालकर उसे जब्त कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ