Header Ads Widget

341 बोतल नेपाली शराब के साथ धराया धंधेबाज



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट:
मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के महुलिया गांव के समीप नो मैंस लैंड की पीलर संख्या 258 पर तैनात महुलिया कैंप के एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में शराब बोतल समेत एक धंधेबाज को दबोचा। जब्ती समेत युवक को स्थानीय थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है।

 जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि महुलिया गांव के समीप सीमा पार नेपाल से 275 बोतल देशी व 41 बोतल अंग्रेजी शराब ला रहे महुलिया गांव के धंधेबाज मिथलेश कुमार कामत को जवानों ने दबोचा। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।

 वहीं दूसरी ओर सीमा से सटे उत्तर स्थित नेपाल के कचनारी गांव से भारत की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने वाली चौपहिया गाड़ी को एस एसबी के जवानों ने चालक समेत दबोचा।

 कार्रवाई झलोन गांव के समीप सोमवार की देर शाम की गई। अनधिकृत मार्ग से प्रवेश करते पकड़े गये इस वाहन को एसएसबी जवानों चालक समेत लदनियां थाने को सुपूर्द किया। पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपना नाम नेपाल निवासी रंभू कुमार मेहरा बताया।
 जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चालान काटने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ