मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने टीम बनाकर डोर -टू-डोर जाकर नामांकन का न्यौता दिया। 19 अक्टूबर को मधुबनी में नामांकन होना है। इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने महथा , लक्ष्मिनिया, पिपराही, बेलाही पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया।
प्रचार टीम में डॉ. नागमणि, अभियंता परिमल कुमार, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, रामानंद कुमार दास ,कॄष्ण कुमार जायसवाल, राजू, पंकज, रुपेश व मोहन कुमार समेत दर्जनों युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
डॉ. नागमणि ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार में सभी तबके के लोग नौकरशाही से स्वयं को परेशान पाते हैं। इससे उबरने का कोई रास्ता भी जब लोगों को दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिया, तो सरकार बदलना ही एक उपाय बचा। इस दिशा में युवा पीढ़ी कमर कस चुकी है। पंसस श्री यादव ने कहा कि पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.