Header Ads Widget

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया ओबरा विधानसभा में रोड शो, लोजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा को विजय बनाने के लिए वोटरो से मांगा जनसमर्थन

ओबरा, औरंगाबाद से मो. वसीम अकरम की रिपोर्ट:आज ओबरा विधानसभा में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ओबरा से खड़े लोजपा के प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा के लिए किया रोड शो, यह रोड शो दाउदनगर से लेकर ओबरा के शंकरपुर गांव तक रहा इस अवसर पर उनके साथ इस रोड शो में प्रत्याशी प्रकाश चंद्र भी मौजूद थे।


अभिनेत्री को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ पड़ी जैसे कोई जन सैलाब आ गया हो, इस अवसर पर अभिनेत्री ने पूरे रोड शो में जनता का अभिवादन स्वीकार किया, इस रोड शो की यह खास बात रही कि अभिनेत्री अमीषा पटेल को देखने के लिए हर उम्र के लोग रोड के किनारे खड़े नजर आए।

ज्ञात हो कि अमीषा पटेल  गदर जैसी सुपरहिट फिल्म मैं काम किया है, उनके समर्थक सुबह से ही उनके रोड शो का इंतजार कर रहे थे, अभिनेत्री अमीषा पटेल के आने से प्रकाश चंद्र को वास्तव में कुछ हद तक लाभ मिलने का लोगों ने बात बताई है।