मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
प्रखंड के कुल 169 बूथों का निरीक्षण लागातार जारी है। इस क्रम में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर ने विभिन्न विद्यालयों में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित एचएम को क ई निर्देश दिये। मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसपर विशेष ध्यान रखा गया है।
खासकर पेयजल, बिजली, रैम्प आदि को प्रमुखता दी गई है। मंगलवार को महथा गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर पहुंचे बीईओ को शिक्षकों ने सम्मानित किया। अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईओ श्री विद्याकर ने कहा कि बच्चों को स्नेह व शिक्षा साथ- साथ दी जानी चाहिए। ताकि बच्चों में शिक्षा का समुचित विकास हो सके। कहा शिक्षक व बच्चों के बीच बेहतर समन्वय बनाये रखने की जरूरत है।
मौके पर एचएम प्रेमनाथ गोसाई, बीआरपी अमरनाथ कामत, संकुल समन्वयक परमेश्वर यादव, शिबू महरा, रामप्रकाश सिंह, नवीन कर्ण, अमलेश कुमार रंजन, योगेन्द्र राम, नूतन झा, रेणु कुमारी सिंह, अर्चना कुमारी, सफिना खातुन, अरुण कुमार, मोहन पूर्वे , प्रभास कुमार , जीवछ कामत, राजदेव यादव आदि थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.