मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर जयनगर पुलिस प्रशासन है अलर्ट पर ।जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ।
जयनगर थाना स्थित एनएच 104 वाटर वेज चौक पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ।जयनगर थाना सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार झा के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।पुलिस द्वारा वाहनों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट ,कागजात समेत बड़ी वाहनों के दीक्की खोल कर जांच की जा रही है ।
सब इंस्पेक्टर श्री झा ने बताया कि चुनाव को देखते हुए वह बड़े अधिकारी के निर्देश पर शराब तस्करों पर नकेल कसने, शराबियों की धरपकड़ ,अपराधियों पर नकेल समेत अपराध नियंत्रण को लेकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ।सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों से ऑन द स्पॉट जुर्माने की राशि वसूली गई ।एसआई श्री झा ने कहा कि भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.