Header Ads Widget

बूढ़ा बाबा ठाकुरबाड़ी स्थान सिमरी पश्चिम टोल में अखंड नवाह संकीर्तन के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील



मधुबनी - बिस्फी ।
प्रखंड क्षेत्र स्थित बूढ़ा बाबा ठाकुरबाड़ी स्थान सिमरी पश्चिम टोल में अखंड नवाह संकीर्तन के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो चुका है ।यह नवाह संकीर्तन ग्रामीणों के सहयोग से विगत 19सितंबर से कलश स्थापना के साथ शुरू की गई जिसका समापन पूर्णाहुति के साथ आगामी 29 सितंबर को होगी ।

चट्टी बाबा के निर्देशन में आयोजित इस नवाह संकीर्तन के महामंत्र सीताराम -सीताराम ,सीताराम जय सीताराम नाम जप से सिमरी ,मुरलियाचक ,नाहस रुपौली ,गेनौर ,तेघरा सहित कई अन्य गांवो का वातावरण पूरे भक्तिमय हो चुका है ।

मौके पर मंदिर के पुजारी महेंद्र यादव ,सरपंच झड़ी लाल यादव ,पंचायत समिति सदस्य महेश्वर कामत ,अजीत कुमार यादव ,जुगत लाल यादव , सहित अन्य ने बताया कि इस नवाह संकीर्तन का आयोजन समाज ,देश सहित पूरे विश्व के कल्याणार्थ हेतु की गई है ।जिसमे आस पास के अलावे दूर दराज के दर्जनों कीर्तन मंडली भाग ले रहे है ।

लोगो ने बताया की इस नवाह संकीर्तन में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी पूरी ध्यान रखी जा रही है ।इसके सफल आयोजन हेतु कमिटी के अध्यक्ष लालू यादव ,सचिव फूली यादव,रभस लाल यादव ,रोहित यादव सहित अन्य ग्रामीण लोग काफी तत्पर दिखे ।