मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट । अगले महीने होनेवाला विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। बिहार में तीन चरणों में ही चुनाव होना इसके तहत मधुबनी में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 3 नवंबर 2020 को मधुबनी, राजनगर सुरक्षित झंझारपुर एवं फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे।
जबकि तीसरे चरण में 7 नवंबर 2020 को हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में मधुबनी राजनगर सुरक्षित झंझारपुर एवं फुलपरास विधानसभा के लिए 9 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक अभ्यर्थी नामांकन कर सकेंगे।
17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की स्कूटनी होगी। 19 अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जबकि तीसरे चरण में हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी एवं लौकहा विधानसभा के लिए 13 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 21 अक्टूबर को स्कूटनी होगी। जबकि 23 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
दोनों चरणों में संपन्न चुनाव का मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगा। जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने शुक्रवार शाम समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिले में 2402 भवनों में 4616 मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31 लाख 64 हजार 930 मतदाता वोट का प्रयोग करेंगे। जिसमें 16 लाख 58 हजार 151 पुरुष एवं 15 लाख 6 हजार 610 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शांति एवं निष्पक्ष पूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। विधि व्यवस्था को लेकर चौकस प्रबंध किए गए हैं शस्त्रों का सत्यापन का कार्य एवं चेक पोस्ट स्थल का चयन कर लिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता अवधेश राम, डीडीसी अजय कुमार सिंह एवं मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी मौजूद थे।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक वोटिंग होगी। कोरोना संक्रमित मरीज एवं सस्पेक्टेड लोगों को शाम 5 से 6 के बीच वोटिंग कराई जाएगी। उनके लिए बूथ पर विशेष इंतजाम किया गया है। 80 वर्ष से उपर के मतदाताओं को पोस्टल वैलेट से वोटिंग करने की सुविधा दी गई है।