मधुबनी - बिस्फी
भारतीय सब लोग पार्टी युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई मधुबनी की बैठक प्रखंड क्षेत्र के हिरोपट्टी में हुई ।बैठक की अध्यक्षता जिला युवा अध्यक्ष अश्वनी कुमार सरोज ने की ।बैठक में सांगठनिक मजबूती के साथ साथ आगामी विधान सभा चुनाव पर विशेष रूप से चर्चाएं की गई ।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिला युवा अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा की बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।शिक्षा ,स्वास्थ्य का स्तर नीचे गिर गया ।लूट ,हत्या ,बलात्कार की घटनाएं दिननोदिन बढ़ रही है ।भ्र्ष्टाचार चरम है ।
जनकल्याणकारी योजना सहित हर जगह लूट मची हुई है ।प्रदेश की जनता त्राहिमाम में है और सीएम नीतीश कुमार सत्ता हथियाने की जुगत में लगी हुई है ।उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष सहित सांगठनिक सभी पदाधिकारी को संगठन की मजबूती पर बल देने तथा अधिक से अधिक से सदस्य बनाने को कहा ।
जिससे कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बिस्फी से अपने प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित कर सके ।बैठक में बिहार प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ,संतोष झा ,मो.गयासुद्दीन ,मो.जुबैर ,रजनीश रौशन ,नीतीश सिन्हा ,संतोष यादव ,शत्रुध्न पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।