Header Ads Widget

अनियमित दिखा सड़क निर्माण कार्य




 मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

 मधुबनी जिले के गजहरा गांव निवासी नीतू झा के कलम बाग से नवटोली प्राथमिक विद्यालय तक बन रही सड़क के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे विभागीय कार्यपालक अभियंता ने निर्माण कार्य की जांच सोमवार को की। 

जांच में अनियमित निर्माण कार्य किये जाने की पुष्टि के बाद जांचकर्ता ने संवेदक को नव निर्मित पुल व पुलिया की मरम्मत का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 174 . 744 लाख की राशि से बनने वाली निर्माणाधीन इस सड़क का शिलान्यास 11 अगस्त 2019 को पंचायती राजमंत्री कपिलदेव कामत ने किया था। 

ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जयनगर की देखरख में बन रही इस सड़क में प्राक्कलन की अनदेखी की शिकायत लोगों ने की थी। जीएसबी कार्य में गिट्टी की मात्रा कम दिये जाने व ऊपर से पड़ने वाली गिट्टी मात्र डेढ़ से दो इंच डालने की शिकायत पर संवेदक को आवश्यक निर्देश दिये गये। 

शिकायतत करने वाले सत्यनारायण सिंह, शिवनाथ सिंह, हरि पासवान, रामोद्गार सिंह आदि ने पदाधिकारी के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की।