आर एन न्यूज के लिए मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। कोरोना महामारी व अनुमंडल प्रशासन के दिशा निर्देश पर जयनगर शहर के कमला रोड में बहुत ही सादे समारोह के बीच भगवान इन्द्र का नौ दिवसीय पूजा जयनगर पूजा कमिटी के द्वारा किया जा रहा है।जयनगर का इंद्र पूजा जिला में दूसरे स्थान पर हुआ करता था।जयनगर कमला रोड में पूर्व की वर्षो में रंग-विरंग की सभी प्रकार की सैकड़ो दुकानें दिन रात सजी रहती थी,दर्जनों प्रकार के मनमोहक झूले लगते थे ।
कपड़े की दुकान ,चाट-नास्ता की दुकान समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें बाजो के साथ संचालित होती थी।भीड़ इतनी होती थी कि खड़े होने का स्थान नही होता था।परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर सभी पर्व -त्योहार फीका -फीका पड़ गया है । जो काफी प्रसिद्ध है। इस इन्द्र पूजा को देखने दूर-दूर से काफी लोग आते है। मनोरंजन के लिए समिति की ओर से मेला का भी व्यवस्था होता है।
किसी तरह का अप्रिय घटना न हो इस कारण प्रशासनिक एवं स्वास्थ व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रहती है।इस बार भगवान इन्द्र और इन्द्ररानी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूजा कमेटी के द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है।विदित हो हर वर्ष जयनगर में धूम-धाम से इन्द्र पूजा मनाया जाता था। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर मेला लगाने पर प्रतिबंध है। प्रशासनिक पदाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए पूजा कमेटी के द्वारा छोटा पूजा पंडाल का निर्माण कर भगवान इन्द्र और इन्द्ररानी की प्रतिमा स्थापित कर की जा रही है सामाजिक दूरी बनाकर पूजा - पाठ किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.